स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाजार समिति का कायाकल्प किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर एसडीओ के आदेश पर दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।मंगलवार को भी दंडाधिकारी की तैनाती कर पांच दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। शुरूआत में कुछ व्यवसाइयों ने कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया। बिना नई आवंटित किए पुराने दुकानों को तोड़े जाने से व्यवसाइयों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही हैं। इस कारण दुकानदार आंदोलन का प्रदर्शन कर व्यवसाइयों ने एक जून से बाजार समिति बंद कर आंदोलन की घोषणा की।
सभी दुकानदार भाइयों ने बाजार समिति प्रांगण में बैठ बैठक कर 1 जून से सभी दुकानों को बंद करने का आवाहन किया है।
नालंदा : दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू
Process to evacuate the shops started