

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर ROB के निर्माण, हरिनगर – कुशेश्वर स्थान-बिथान एवं अलौली से कुशेश्वर स्थान रेल लाइन के वैकल्पिक मार्ग की स्वीकृति और अमृत भारत एक्सप्रेस को समस्तीपुर से चलाये जाने का आग्रह किए।