प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहंकारी व्यक्ति -सुमित सिंह

Prime Minister Narendra Modi is an egoistic person – Sumit Singh

मंत्री सुमित सिंह जदयू कार्यालय में जनता दरबार के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA गठबंधन को घमंडी गठबंधन बताया था इस पर जदयू कोटे से मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस मापदंड से INDIA गठबंधन को घमंडी गठबंधन कह रहे हैं इससे उनका खुद का अहंकार झलक रहा है. सभी विपक्षी एक होकर उनके खिलाफ में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें इसमें घमंड नजर आ रहा है. विपक्षी एकता से वे घबडा गए है .राहुल गांधी पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि किस तरीके से राहुल गांधी को कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सबके सामने है, मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इतने घमंड में है कि जब चाहे जिस पर चाहे करवाई करवा दे रही है.चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष मणिपुर तो चला गया लेकिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जो दलितों के साथ अन्याय हो रहा है उसको देखने के लिए कभी क्यों नहीं गई, इस पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि चिराग पासवान जी बताएं कि वह अभी तक कहां-कहां गए हैं.

सुमित सिंह ने कहा कि बिहार में इस तरीके की घटना कहीं भी नहीं घटित हुई है.महागठबंधन सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर भाजपा इसे पुण्यतिथि बता रही है इस पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि हमारे नेता ने गांधी मैदान में से जो 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी उसे पूरा किया जा रहा है.सुमित सिंह ने कहा कि हम महागठबंधन के सभी सात दल मिलकर सरकार को बेहतरीन तरीके से चला रहे हैं और विकास कार्य बिहार में हो रहे है.

रामकृपाल यादव के सदन में जेडीयू नेताओं के पर्चा खोलने वाले बयान पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि रामकृपाल जी भी अब बाबा हो गए हैं क्या? अब वह भी पर्चा खोलने लगे हैं, वो हमारे सीनियर है,उन्हे इस तरह का बयान देना सोभा नही देता.राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि हमने राहुल जी का फ्लाइंग किस नहीं देखा है.राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर नवादा के हिशुआ से विधायक नीतू सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी जी को अगर फ्लाइंग किस देना होता तो 50 वर्ष की महिला को नहीं देते बल्कि किसी लड़की को देते,इस पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बातो का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है.

Next Post

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में बाढ़ पीड़ित बना रहे आशियाना

Fri Aug 11 , 2023
Flood victims are making shelter in Tilkamanjhi University

आपकी पसंदीदा ख़बरें