गया : जगन्नाथ मंदिर बोधगया के सचिव रायमदन किशोर ने बताया की इस बार 7 जुलाई को बड़े ही धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। पिछले बार की अपेक्षा इस बार रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। श्रद्धालु इस बार इस भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा जगन्नाथ पूरी से आचार्यगण पूजा अर्चना कराने के लिए आयेंगे।
प्रातः 3 बजे सुबह भगवान श्री जगन्नाथ जी का पट खुलेगा एवं भगवान का नेत्र उत्सव होगा। प्रातः 4 बजे भगवान जगन्नाथ जी को 56 भोग लगेगा। प्रातः 6 बजे मंगला आरती की जाएगी। भगवान जगन्नाथ जी यात्रा हेतु विशेष पूजन होगी। इसके बाद दोपहर 1बजे हवन पूजन होगी। इसके अलावा 2.30 बजे रथ यात्रा शुरू एवं प्रसाद वितरण की जाएगी। वहीँ 8 जुलाई को यात्रा निकाली जाएगी।
वर्ष 2013 से बोधगया में जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। बोधगया के स्थानीय जनता समाजसेवियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया था। जिसके बाद से लगातार ही बोधगया में गाजे बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली जा रही है।