बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार और उनके शराबबंदी कानून को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आंकड़े साफ बताते हैं कि 2017 के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। जिस तरह से बिहार में हर दिन लूट, हत्या, मारपीट के मामले देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अपहरण को छोड़ दें तो नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति वैसी ही है जैसी लालू यादव के समय थी। और इसकी एक बड़ी वजह शराबबंदी है। क्योंकि कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए जो तंत्र है उसका एक बड़ा हिस्सा कानून व्यवस्था का काम छोड़कर शराबबंदी को लागू करने, उसे छुपाने और उससे कमाई करने में लगा हुआ है। इस वजह से बिहार में सामान्य कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

Next Post

देश के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में 59 वें स्थान पर शुमार चिराग पासवान

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email TheIndianExpress के सर्वे के मुताबिक देश के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में 59 वें स्थान पर शुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री Chirag Paswan जी।

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update