प्रशांत किशोर व्यवसायिक ब्यक्ति –ललन सिंह

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर को व्यवसायिक बताया.ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पर कोई टिप्पणी करना बेकार है ।प्रशांत किशोर जी राजनीतिक व्यक्ति नहीं वह व्यवसाय में व्यापार करते हैं ।कभी बंगाल में कभी मध्यप्रदेश अब कभी भी बिहार में कभी उत्तर प्रदेश में कभी पंजाब में कभी कहां वह व्यापार करते हैं ।पीके पर टिपण्णी करना बेकार है।पीके कोई राजनीतिक व्यक्ति नही है।वो व्यापार करते हैं। कभी उन्होंने बिहार को देखा भी है क्या।पीके 5 6 टिक अलग अलग बांध देते हैं।अभी pk बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।शिक्षा व्यवस्था कितना सुधरा है।लड़कियों के लिए कितना काम किया है।जिसको अपनी ब्रांडिंग करनी है,

अपना प्रोडक्ट लॉन्च करना है वो राजनीति करेगा।किसका काम वो कर रहे हमसबको पता है।कभी सीएम से टाइम मांगते हैं फिर प्रेस को बुलाकर के देते हैं की सीएम हमसे टाइम मांग रहे हैं।जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर भी ललन सिंह ने हमला बोला आरसीपी पर कहा की जो राजनीतिक वर्कर कभी रहा ही नहीं जो अफसर से नेता बन गया उसके बारे में क्या कहना।कभी ट्रेनिंग लिया क्या।जो व्यक्ति राजनीतिक व्यक्ति है ही नही.जिस व्यक्ति ने उन्हें बोलने लायक बनाया उनपे कॉमेंट कर रहे।नीतीश जी का देन है की उन्हे मंत्री बनाया।नीतीश जी के बारे में हम कहते रहे हैं की देश की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं।अखिलेश जी और मुलायम जी से भी भेंट हुई थी।

अगर पोस्टर लगा है तो इसमें नया क्या है।वो तो सबको एकजुट करने में लगे हुए हैं।नीतीश कुमार जी देश के सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं।बीजेपी जो ढोल बजा रही उनका आंकड़ा पता है।बंगाल में 0 पे जायेगी बीजेपी।बिहार में भी वही हाल होगा।4राज्य मिलकर समाप्त कर देगा बीजेपी को।वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुभकामनाएं दी, कहा रोजगार मिला है बोलने दीजिए.सुशील मोदी सन्यास पर थे अभी बोल रहे हैं बोलने दीजिए।रोजगार मिला है सुशील मोदी को।हमारी सुभकामना उनके साथ है।

Next Post

भागलपुर : हथियार के बल पर पचास हजार की लूट

Mon Sep 12 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी होटल के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर भागलपुर से बांका जा रहे फल लेकर पिकअप चालक से पचास हजार लूट लिया| घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भागलपुर से फल लौटकर बांका की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें