
पटना सिटी में पटना साहिब गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रभात फेरी निकली गई , जिसमें पंच प्यारे के साथ अन्य सिख श्रद्धालु सहित भजन कीर्तन करते हुए पुरे मार्ग में चलते रहे जो कि गुरुद्वारा से निकलकर पटना सिटी के चारों तरफ पंच प्यार के साथ प्रभात फेरी किया गया काफी संख्या में आए श्रद्धालु भी इस प्रभात फेरी में शामिल हुए. वाहेगुरु जी के खालसा वाहेगुरु जी की फतेह करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से प्रभात फेरी करते हुए फिर गुरु गोविंद सिंह महाराज पटना साहिब में शामिल हो गए .यह सिलसिला गुरु गोविंद सिंह के जुलूस के पहले तक चलता रहेगा और लोग भजन कीर्तन करते हुए गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों में वंदन करते हैं.