RJD के दो विधायकों के बीच महाबोधि मंदिर को लेकर सियासी घमासान जारी

गया: महाबोधि मंदिर की व्यवस्था पर RJD के दो विधायक आमने-सामने आ गए हैं. मखदुमपुर विधानसभा से राजद विधायक सतीश दास द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों ने बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत को दुखी कर दिया है. सर्वजीत ने सतीश दास को आड़े हाथों लेते कहा की महाबोधि मंदिर जैसे विश्वविख्यात स्थल को बदनाम करना गलत है. एमएलए सतीश दास को अगर कोई समस्या थी, तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए था, न कि मीडिया में अनर्गल बयानबाजी करनी चाहिए थी.
कुमार सर्वजीत ने याद दिलाया कि कुछ महीने पहले भी सतीश दास ने मंदिर प्रशासन पर आरोप लगाए थे.

उस समय जिलाधिकारी, बीटीएमसी के सदस्य और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. उनके आरोप झूठे पाए गए थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि मंदिर की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।. इसे बाजार में लाने से बचना चाहिए.सर्वजीत ने कहा कि मैं और मेरा परिवार 90 के दशक से बोधगया की राजनीति में है. मंदिर की हर गतिविधि से परिचित हूं. सतीश मेरा छोटा भाई है. जब मिलेगा, तो पूछूंगा कि आखिर उसकी समस्या क्या है ?गौरतलब है कि मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश दास ने गत दिनों बीटीएमसी (बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि डीएम, बीटीएमसी के सचिव, सदस्यों और यहां तक कि एक कथित फोटोग्राफर तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हालांकि सतीश दास ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण सार्वजनिक नहीं किए थे. उनका कहना था कि वे सबूत मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.महाबोधि मंदिर का यह विवाद अब RJD के भीतर दरारें दिखा रहा है.

Next Post

कराटे में बिहार के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email 9 से 15 दिसंबर तक त्याग राज स्टेडियम न्यू दिल्ली में आयोजित 68 वीं स्कूल गेम्स कराटे U17 चैम्पियनशिप 2024 (बालक/ बालिका) में बिहार के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 5 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीत लिया है।इस बात की जानकारी देते […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें