

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर नाबालिगों की गुमशुदगी मामले में संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई को लेकर शनिवार को सभी थानों में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। करायपरसुराय थाना में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। गुमशुदगी को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।दरअसल, ऐसे मामलों में शुरुआती पुलिस कार्रवाई कारगर साबित होती है। क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है।