
गया : परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबारकपुर गांव में गुरुवार की रात बंधक बनाये गए युवक को छुड़ाने गए पुलिस पर हमला हो गया। घटना में पुलिस ASI बाबू पासवान के दोनों हांथ में गंभीर चोट आई है साथ ही एक महिला सिपाही प्रिया कुमारी भी चोटिल है। घटना का मुख्य दोषी थाना के चौकीदार सुरेश पासवान के बेटा बैजनाथ पासवान को बताया जा रहा है। जिसके द्वारा शराब के नशे में पूरी घटना को अंजाम दिया गया। चौकीदार, उसके पुत्र व अन्य परिजन के द्वारा बुढ परैया निवासी युवक आशिक कुमार पिता दीपक रमानी को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी। जिसको छुड़ाने गए पुलिस ने अतिरिक्त बल की मांग की। पीछे से गए पुलिस बल ने बंधक बनाये गए युवक को छुड़ाने का प्रयास किया। इस बीच चौकीदार और उसके परिजनों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। घायल पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।
घायल ASI राम बाबु और प्रिया कुमारी बताती है कि हमें थाना से सूचना मिली कि एक लड़के को गांव में किसी ने बंधक बनाकर मारपीट कर रहा है जिसके सूचना पर हम लोग अतिरिक्त पुलिस बल वहां पहुंचे बच्चों को छुड़ाने के दरमियान चौकीदार सुरेश पासवान का पुत्र बैजनाथ और उसके परिवार सहित कुछ ग्रामीणों के द्वारा हम लोगों पर हमला कर दिया उन्होंने बताया कि हमने घायल अवस्था में ही बच्चे को छुड़ा लाया प्रिया कुमारी बताती है कि सुरेश सिंह चौकीदार है और उसका बेटा बैजनाथ चौकीदार के रूप में काम करता है और वह शराब के नशे में था उसने किसी बात को लेकर लड़के को बुलाया और उसके साथ मारपीट कर रहा था।वहीं अब पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपियों में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।