रोहतास : रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापामारी

रोहतास में पुलिस द्वारा रेड लाइट एरिया में छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है .रोहतास जिले में नटवार सहित अन्य जगहों के रेड लाइट एरिया में छापामारी की जा रही है .इसमें भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती कर छापामारी की जा रही है मौके पर से कई नर्तकी और दलाल फरार हो गए है .रोहतास एसपी बताया कि 41 लड़कियां और4 लड़के पकडे गए है .
सभी अभियुक्त हिरासत मे लिए गए है और उनसे सभी से पूछताछ की जा रही है.इसके बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी.

Next Post

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खालिद अनवर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने JDU नेता खालिद अनवर पर देशद्रोह का मुकदमा करके देश निकाला किये जाने की मांग की है .बात जब बढ़ी जब खालिद अनवर ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी का समर्थन समर्थन किया था. अबू आज़मी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें