
रोहतास में पुलिस द्वारा रेड लाइट एरिया में छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है .रोहतास जिले में नटवार सहित अन्य जगहों के रेड लाइट एरिया में छापामारी की जा रही है .इसमें भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती कर छापामारी की जा रही है मौके पर से कई नर्तकी और दलाल फरार हो गए है .रोहतास एसपी बताया कि 41 लड़कियां और4 लड़के पकडे गए है .
सभी अभियुक्त हिरासत मे लिए गए है और उनसे सभी से पूछताछ की जा रही है.इसके बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी.