ईद और रामनवमी और चैती छठ को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी किया

.बिहार पुलिस ने ईद और रामनवमी और चैती छठ को लेकर जारी किया अलर्ट. में शांति समिति की बैठक की गई है.DGP विनय कुमार ने सभी जिले के SP आले साथ की है VC सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखने और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती करने के साथ चौबीसों घंटे निगरानी रखने का दिया है निर्देश _ ADG लॉ एंड ऑर्डर असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कारवाई की गई है.DJ पर के मानक डेसिमल से ज्यादा तेज बजने पर डीजे किया जाएगा जप्त.DJ के कारण समाज में तनाव बढ़ता है.रामनवमी को लेकर जितने भी जुलूस निकलेंगे वो पूरी तरह पुलिस कि सुरक्षा में रहेगी.जुलूस की वीडियो ग्राफी होगी.जिले के कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रहने को कहा है. लोगो से अपील है की आपको अगर किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो आप तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को या डायल 112 को जानकारी सूचना दे.

Next Post

माहे रमजान का महीना की अंतिम नवाज भारी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email सिवान :माहे रमजान का महीना और ऐसे में अलविदा की अंतिम नवाज भारी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई।शहर के बड़ी मस्जिद और दरबार मस्जिद मखदूम सराय मस्जिद इन सभी जगहों पर अलविदा की नमाज सभी मुस्लिम भाइयों ने पढ़ा। इस मौके पर सीवान जिला […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update