
रोहतास : सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद में दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडे ईट पत्थर से गावं वाले ने हमला कर दिया जिससे एक महिला पुलिसकर्मी समय पांच लोग चोटिल हो गए.इस घटना में दो पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है.इस घटना में चोटिल लोगों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया गया. सासाराम मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर रौशन कुमार ने घटना के पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में 20 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है..