जन सुराज की परिकल्पना को बिहार के जन जन तक पहुंचाऊंगा ।पिछले तीन दसक बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा है ।लालू के समर्थकों का मानना है कि उनके राज में सामाजिक विकास हुआ है ।नीतीश के समर्थकों का मानना है कि उनके राज में आर्थिक विकास हुआ है ।दोनों के दावे में सच्चाई है । उनके दावे के बाद बिहार देश मे सबसे निचले पावदान पर है ।आने वाले 10 वर्षों में अगर बिहार को अग्रणी राज्यों में पहुंचना है तो पिछले सोच से नहीं होगा ।बिहार के लोग एक साथ अपने सोच को नहीं बदलेंगे तब तक बिहार का विकास नहीं हो सकता ।जसके अंदर बिहार को बदलने की क्षमता है वो आ सकते हैं ।मैं कोई राजनीति पार्टी बनाने वाला हूँ ऐसा घोषणा मैं नहीं करने वाला ।हमने 17हज़ार लोगों से संपर्क किया है । उनमें अधिकांश लोगों से मिलने वाला हूँ ।पिछले तीन दिनों में डेढ़ सौ लोगों से मिला हूँ ।अगले 4 महीने में लोगों से मिलना उनसे संपर्क साधना जन सुराज का पहला लक्ष्य है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 14, 2023
BJP द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन
-
June 13, 2023
भागलपुर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
-
February 26, 2024
नालंदा : 2 करोड़ 88 लाख की लागत से बने पक्की सड़क का उदघाटन