पिपापुल तेज बारिश और आंधी के कारण गंगा में बहा

Pipapul flows into the Ganges due to heavy rain and storm

वैशाली जिला मुख्यालय और राघोपुर प्रखंड को जोड़ने वाला बिदुपुर जिमदारी घाट चकौसन पीपा तेज रफ्तार से चल रही आंधी तूफ़ान में तकरीबन 35 फिट बह गया है। जिससे राघोपुर दियारा के लोगों का जिला मुख्यालय हाजीपुर से सड़क संपर्क टूट गया है। गंगा नदी पर दो पार्ट में बना पीपा पुल मंगलवार को दोपहर आई आंधी में बह गया। हालांकि पीपा पुल खोलने का समय सीमा 15 जून ही था। लेकिन गंगा नदी में पानी कम रहने के कारण पीपा पुल को पुल निर्माण निगम द्वारा नहीं खोला गया था। पीपा पुल खोलने की समय सीमा बीत जाने के बाद उसकी रखरखाव पुल निर्माण निगम के द्वारा नहीं किया जा रहा था।

पीपा पुल बह जाने से लोगों को आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया। लोगों को नाव के सहारे नदी पार करना पड़ रहा है। विदित हो कि राघोपुर प्रखंड के 22 पंचायतों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क बंद हो गया है। पीपापुल खुलने से करीब ढाई से तीन लाख की आबादी को अब नाव से नदी पार कर हाजीपुर एवं अन्य जगहों पर आना जाना पड़ेगा। हालांकि चकौसन जिमदारी घाट के तरफ नदी में पानी अभी बहुत कम है जिसके कारण नाव परिचालन में भी दिक्कतें हो रही है। वहीं लोगों को एक किमी पैदल बालू पर चलकर नाव की सवारी करना पड़ेगा।क्या कहते हैं पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता इस संबंध में पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता इरफान अली ने बताया कि तेज हवा के कारण पीपा पुल किनारे से खुलकर बीच में आ गया है। उन्होंने बताया कि पीपा पुल खोलने का समय 15 जून को ही था लेकिन गंगा नदी में पानी कम रहने के कारण उसे नहीं खोला गया था।

Next Post

आखिरकार हुई प्यार की जीत

Wed Jun 28 , 2023
love finally wins

आपकी पसंदीदा ख़बरें