बेगुसराय : शव को रख फायरिंग की तस्वीर सोसल मीडिया पर वायरल

आपने शादी समारोह हो या फिर खुशी का कोई भी कार्यक्रम उसमें तो अक्सर हर्ष फायरिंग की बातें देखी होंगी और सुनी होगी भी परंतु मरणोपरांत फायरिंग की बातें नहीं सुनी सुनी होंगी जी हां यह है अपना बेगूसराय जो कभी दिनकर तो कभी अशोक सम्राट के नाम से जाने जाने वाले बेगूसराय की कहानी मैं अब सोने जा रहा हूं क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि पुलिसिया खत को धत्ता बताते हुए ना कि कानून को अपने हाथ में ले रहा है बल्कि सबके सामने दो दो लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

जो कि आप वायरल तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं।बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है जहां..बेगूसराय के लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास की है जहां लोग एक शव को ले जाने क्रम में अंधाधुंध फायरिंग कर धांय- धांय कर रहे हलाकि यह पता नहीं चल पाया कि किस व्यक्ति की शव यात्रा पर यह फायरिंग की गई और उद्देश्य किया गया है.. फिलहाल लोहिया नगर की पुलिस इस मामले जांच कर रही है।

Next Post

हाजीपुर : हाईस्कूल में मिला विदेशी शराब का जखीरा

Wed Sep 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हाजीपुर के लालगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर व्रन्दावन गाँव स्थित सरकारी हाईस्कूल से 255 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है।स्कूल में शराब जब्त होने से इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस ने शराब के कार्टून को जब्त कर थानां ले आई है। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update