गया : लड़की छेड़छाड़ के आरोप को लोगों ने बताया निराधार

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया। इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चुआबार में प्राथमिक विद्यालय चुआबार में टोला सेवक पद पर पोस्टेड योगेंद्र भारती पर बीते दिन 15 वर्षीय दिव्यांग लड़की को छेड़छाड़ का आरोप लगा था। जिसके बाद दिव्यांग नाबालिक लड़की की माता बुचिया देवी ने इमामगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं 10 जुलाई को टोला सेवक योगेंद्र भारती की पत्नी मीणा देवी ने इमामगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है .मेरे पति दस वर्ष से प्राथमिक विद्यालय में सेवा दे रहे हैं,उन्हों ने बताया के जब वे टोला सेवक नहीं भी थे तो टोला के बच्चों को पढ़ाते थे।

वे इस तरह के चरित्र के नहीं हैं। हमारे पति पर निराधार आरोप है। यह मामला इसलिए बनाया जा रहा है के मेरे पति बुचिया देवी के राशन दुकान से विद्यालय के लिए समान खरीदते थे। जब उनका 5 जुलाई 2022 को मध्य विद्यालय चुआबार में ट्रांसफर होगया तो उसे लगा के 1000 बकाया हमारा नहीं देगा। जिसे लेकर वे मेरे पति पर गलत आरोप लगाया है। टोला सेवक की बहन बसंती देवी ने बताया के मेरे भाई की पत्नी है,6 बच्चे हैं।

साथ साथ वे शिक्षक है,वे इसतरह का कदम नहीं उठा सकते बस इन्हें भुइयाँ समाज की वजह से सताया जा रहा है। उन्हों ने कहा के अगर लड़की ठीक से बोलती तो दूध का दूध पानी का पानी सामने परिणाम होता। ये सब राजनीति के तहत ऐसी लड़की से ऐब जोड़कर फसाने की कोशिश किया जा रहा है। उन्हों ने कहा के मेरे भाई को न्याय चाहिए। और षंडयंतकारीयों पर कानूनी करवाई की मांग कर रही हैं।

Next Post

न्यू बुद्धा इनेटरनाशनल गेस्ट हाउस से युवक युवती का शव बरामद

Tue Jul 12 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार थाना क्षेत्र इलाके के खन्दकपर स्थित न्यू बुद्धा इनेटरनाशनल गेस्ट हाउस में युवक और युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है।घटना के सम्बंध में होटल संचालक ने बताया कि दोनों पति पत्नी है और दोनों नई दिल्ली जाने के लिए एक दिन […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें