बिहार में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोग हुए विकसित- मंत्री विजय चौधरी

People living below the poverty line in Bihar have developed

मंत्री विजय चौधरी ने कहा है बिहार में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोग काफ़ी तेजी से विकसित हुए हैं. नीति आयोग ने UNDP की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है.जो राष्ट्रीय औसत से काफ़ी बेहतर है.हम काफ़ी कम संसाधन में बिहार बेहतर कर रहा है . यही वजह है की हम विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे ताकि और विकास कर सकें.मणिपुर की घटना पर विजय चौधरीने कहा की केंद्र सरकार हालात को सँभालने में विफल रही है.गृह मंत्री के लगातार दौरे और समीक्षा के बाद भी हालात नहीं सम्भले.सरकार दोनों समुदाय को साथ बैठाकर बीच का रसड़ा निकाले.मनीपुर का इलाका बॉर्डर इलाका है और बॉर्डर के दूसरी तरफ हमारे दोस्त नहीं रहते.

Next Post

जीतन राम माँझी का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

Thu Jul 20 , 2023
Jitan Ram Manjhi's big attack on CM Nitish Kumar

आपकी पसंदीदा ख़बरें