सभा के दौरान लोग आपस में भिड़े

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । जिस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी भवन में चले सभा के दौरान लोग आपस में ही मारपीट करने लगे  ।और जिस कारण सभा को भी स्थगित करना पड़ गया ।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिस पर लोग एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे  हैं की छानबीन की गई तो या वायरल वीडियो असरगंज प्रखंड स्थित जोरारी पंचायत के पंचायत भवन का निकला । जहां ओए आमसभा के दौरान लोग ही आपस में। भीड़  गए । जब इस मामले में जोरारी पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद मोनाजिर आलम से बात की गई तो उस ने बताया की वायरल वीडियो   14 अप्रैल 2022 का है ।
जहां जोरारी पंचायत के पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन किया गया था पर आम सभा में बिना किसी विषय पर चर्चा के ही मुखिया कासिम  राजा  के द्वारा सादे पन्ने पर लोगों और जनप्रतिनिधियों को सिग्नेचर करने को कहा पर लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि बिना किसी प्रोसिडिंग के लिखें वे लोग सादे पन्ने पर सिग्नेचर नहीं करेगें  जिसका मुखिया उसके भाई का ग्रामीणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से तू तू मैं मैं हो गया आज जो बाद में मारपीट में बदल गया । और अंत में आम सभा को स्थगित करना पड़ा ।  कहने को तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मुख्य मकसद ग्रामीण इलाकों में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को धरातल पर उतारने का है पर  जीत के आय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही ऐसा नहीं होने दिया जाता और पंचायत में ही आपस में विवाद तथा वैमनस्था  बना इस तरह की ओछी हरकत करते  दिखते हैं ।

आवाज़ न्यूज़ इस वायरल विडियो की पुष्टि नही करता है …..

Next Post

बोचहां चुनाव में हार का जश्न

Sat Apr 16 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बोचहां में हार के बाउजूद बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी , बाँट रहे लड्डू, ये वीआईपी की हार का लड्डू है या भाजपा की हार का .ये देखनेवाली बात है .

आपकी पसंदीदा ख़बरें