पटना की सड़कें बनी झील

Patna’s roads became lakes

बिहार में मानसून की पहली बारिश ने पटना की पोल खोल दी है। राजधानी में हर तरफ जल-जमाव हो गया है।पटना के पटेल नगर में नाला उफान पर है। ऐसे में लोगों को आनाजाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एम्स रोड भी पूरी तरह पानी में डूब गया।पटना में हार्डिंग रोड, कदमकुआं, खेतान मार्केट और बारी पथ इलाकों में जल-जमाव की स्थिति है। बारी पथ पर सड़कों के बीचों-बीच खोदे गए गड्ढों में चार फीट तक पानी जम गया है। राजवंशी नगर स्थित कई विधायकों के आवास में पानी घुस गया।

Next Post

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Sat Jul 1 , 2023
10 people died due to lightning in Bihar, while the Meteorological Department issued an alert for heavy rain in 12 districts.

आपकी पसंदीदा ख़बरें