कोटा-पटना एक्सप्रेस में अचानक यात्रियों की तबीयत बिगड़ने लगी । चलती ट्रेन में यात्रियों की तबीयत बिगड़ने के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों की हालात खराब है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। S2 बोगी में सवार यात्रियों के एक समूह ने अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। उन्हें उल्टी, दस्त की परेशानी होने लगी। चलती ट्रेन में ही एक महिला ने दम तोड़ दिया।करीब 10 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां आठ की हालात नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक 90 लोगों का एक समूह वाराणसी से मथुरा जा रहे थे। 15 अगस्त को ही ये लोग रायपुर से वाराणसी गए थे। वहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद ये लोग मथुरा के लिए निकले थे। कोटा-पटना एक्सप्रेस में सफर के दौरान अचानक से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक डिहाइड्रेशन और फूड पॉइजनिंग के चलते यात्रियों की तबीयत बिगड़ी है। आरपीएफ और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत, आठ की हालत नाजुक
Passengers health deteriorated in Kota-Patna Express