हाल में केंद्रीय मंत्री ने चिराग पासवान के साथी सौरभ पांडेय पर निशाना साधा था और कहा सौरभ के कारण अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिए थे चिराग , जिसपर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मॉडल को बनाने वाले सौरभ पांडेय ने अब पहलीबार पारस पर पलटवार किया है।सौरभ ने कहा -वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति पारस अपनी राजनैतिक हैसियत बनाये रखने के लिए मुझपर व श्री चिराग पासवान पर कुछ ना कुछ टिप्पणी करते रहते हैपारस जी को नीतीश कुमार से नज़दीकी के कारण प्रदेश अध्यक्ष से स्वर्गीय राम विलास पासवान जी ने हटाया- सौरभ2015 के चुनाव पारस जी ने नीतीश कुमार के कहने पर टिकट बाटी थी जिससे एनडीए को नुक़सान व लोजपा को मात्र 2 सीट मिली थी।इस जानकारी के कारण हमेशा पासवान जी पारस से दुखी रहते थे। – सौरभ
2010 के तरह ही 2015 में सभी सीटें नीतीश जी के कहने से पारस जी ने उनके दलों के प्रत्याशियों को लाभ करवाने के लिए बेचीं थी ।जिसके बाद पासवान जी ने इनको प्रदेश के टिकट वितरण से हटाने का मन बना लिया था और बाद में जब बिहार फर्स्ट की तैयारी शुरू हुई उसके पहले इनको प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया गया जिसपर पारस जी राम विलास पासवान जी में बात होना कई महीनों तक बंद हो गई और 12 जनपथ पर आना छोड़ दिया था। -सौरभयही सेटिंग नीतीश कुमार जी से पारस जी ने 2010 में भी किया था जब पार्टी आरजेडी गठबंधन में 75 सीटो पर लड़ कर मात्र 3 सीट मिली।पारस जी पूरी ज़िंदगी नीतीश कुमार के एजेंट के रूप में रहे है और पार्टी को नुक़सान और भाई को धोखा दिया है।बिहार में पार्टी का टिकट पूर्व में बिकता रहा है यह सामान्य रूप से सभी बिहारवासिओं में चर्चा रही है जिससे ना सिर्फ़ पासवान जी चिंतित रहते थे बल्कि श्री चिराग भी विचलित रहें हैं।
बिहार विधान सभा 2020 से पूर्व बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विरोध पारस जी नीतीश जी के इशारे पर श्री चिराग का विरोध करते थे जिससे स्वर्गीय राम विलास पासवान जी पारस से इस कदर नाराज़ थे कि वह पारस को पार्टी से जुलाई -अगस्त महीने में निकालना चाहते थे – सौरभलेकिन चिराग जी के माता जी के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।उनकी माता जी बीच बचाव कर मामले को सम्भाला।पासवान जी के ग़ुस्से को देखते हुए पारस जी ने इसके बाद पासवान जी से जाकर अस्पताल में माफ़ी माँगी थी।जहां पासवान जी के सबसे ख़ास योगेन्द्र पासवान जी थे।आज यह जब पासवान जी का नाम भी अपने मुँह से लेते हैं तो मुझे इनसे घृणा होती है।आज भी वह नीतीश कुमार के एजेंट के रूप में भारत सरकार में मंत्री हैं। मंत्री पद से हटते ही आदरणीय प्रधानमंत्री को भी भला बुरा बोलने से यह पीछे नहीं हटेंगे। नीतीश कुमार पारस जी के राजनैतिक गुरु हैं।पारस जी बेहद छोटे हृदय के एक सामान्य इंसान है। उनमे मुझे योग्यता के कोई गुण नहीं दिखते।आशा करता हूँ अब आगे से वह मुझपर बेवजह कुछ नहीं बोलेंगे।
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7