पूर्णिया: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव लगातार एक्शन में है । स्वास्थ्य विभाग के बाद उन्होंने बिजली विभाग में सुधार के लिए कवायद शुरू कर दिया है। इसको लेकर पप्पू यादव पूर्णिया के बिजली कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत अधिकारियों के साथ बैठक किया और पूर्णिया में हो रहे बिजली की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। पप्पू यादव ने कहा कि गरीब लोगों को विद्युत कनेक्शन देने में विभाग लचीला रवैया अपनाए । कई जगह जेई और छोटे अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलती है। उसपर रोक लगाये। इसके अलावे जिले में जहां भी बीच सड़क पर गलत तरीके से पोल गडा हैं उसको शिफ्ट करवाये। मखाना और अन्य कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन देने में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर भी चर्चा किया । वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि पूर्णिया और कटिहार मिलाकर फिलहाल 350 मेगा वाट बिजली मिल रही है । पप्पू यादव ने कहा कि किसी भी हालत में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए ।
पप्पू यादव चुनाव जितने के बाद लगातार एक्शन में
Pappu Yadav continues in action after winning the election