हवाई जहाज ओवर ब्रिज में फंस जाने से मची अफरा तफरी

Panic caused by airplane getting stuck in overbridge

मोतिहारी के नेशनल हाइवे के पिपराकोठी चौक पर एक हवाई जहाज आकर पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस जाने से अफरा तफरी का मौहौल पैदा हो गया ।उसके बाद एनएच 28 पर लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित हो गया।प्लेन को एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था।ओवरब्रिज में प्लेन के फंसने की खबर सुनकर आस पास के लोग उसे देखने दौड़कर आए।लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।जबकि पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज की नीचे ट्रक लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने के जुगाड़ में लगी थी।बाद में ट्रक लॉरी के सभी चक्का का हवा निकालने के बाद ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका।उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।


हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुए निलामी में खरीदा था।जिसे मुंबई से आसाम एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था।पिपराकोठी में एनएच 28 पर गोपालगंज के तरफ से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है।हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवर ब्रिज के नीचे से निकल रहा था।उसी दौरान वह ओवर ब्रिज के बीचोबीच उसके उपरी हिस्से में फंस गया।ड्राइवर ने फंसे ट्रक को निकालने का काफी प्रयास किया।लेकिन वह असफल रहा।जिसकारण एनाएच 28 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।इधर ट्रक पर लदे हवाई जहाज के ओवर ब्रिज में फंस जाने की जानकारी इलाके में फैल गई।लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई।हवाई जहाज लदा ट्रक के फंसने और जाम लगने के बाद पिपराकोठी थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे।फिर ट्रक के सभी चक्कों के हवा निकालकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक समेत हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका।उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को छुड़ाया।

Next Post

ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं-जीतनराम मांझी

Fri Dec 29 , 2023
Jitan Ram Manjhi says Nitish Kumar has not cheated anyone

आपकी पसंदीदा ख़बरें