जदयू नेता नीरज कुमार ने आज नालंदा के जिला मुख्यालय बिहराशरीफ में कहा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा नौकरी के नाम पर अर्जित की गई संपत्ति को अधिग्रहित कर अनाथालय ,विधवा आश्रम खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के नाम पर सिर्फ पटना में 43 बिगहा 12 कट्ठा जमीन है 4 करोड़ 86 लाख का संपत्ति यहाँ से आई. लालू प्रसाद कहते है आरक्षण पर खतरा है उसी संविधान ने आपको सजायाफ्ता बनाया तेजस्वी यादव को 420 का आरोपी बनाया. उन्होंने कहा नालंदा से माले को उम्मीदवार बनाया गया है इसी माले के कार्यकर्ताओं की लालू जी राज्य में हत्या हुई थी और आज उसी लालू जी के साथ माले है.
लालू प्रसाद द्वारा नौकरी के नाम पर लिए गए जमीन पर बनेगा अनाथालय और विधवा आश्रम-नीरज कुमार
Orphanage and Widow Ashram will be built on the land taken by Lalu Prasad in the name of job