गया : बुनियादी प्रशिक्षुओ का पारण परेड समारोह का आयोजन

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस 3बोधगया में मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षुओ का पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मगध क्षेत्र गया के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ,बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 का प्राचार्य सह समादेष्टा राकेश कुमार शामिल थे। इस बुनियादी प्रशिक्षण का पारण परेड में टोटल प्रशिक्षु महिला सिपाही 7 जिला से कुल 1244 महिला सिपाही को पास आउट किया गया। वहीं सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षु सिपाहियों का 216 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था साथ ही सात जिला के महिला प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद सभी की पास आउट की गई।इस पास अब समारोह में सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का परिजन भी शामिल थे। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया हरप्रीत कौर भी शामिल थे। कार्यक्रम का समापन में मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया |

Next Post

पालीगंज : बसहा बैल की इच्छा नहीं भिक्षा मांगने की तो साधु हुआ फरार

Tue Jul 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पालीगंज में साधु के वेश में 9 बसहा बैल लेकर आए बरहरुपिया गाँव गाँव घूमकर भिक्षा माँग रहे । कुछ अज्ञात असंग्दिग्ध लोग सभी बैलों को छोड़कर अचानक सभी 9 बैलो और अपने कपड़े और अन्य समानो को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें