पटना : भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस समारोह आयोजन

पटना: राजधानी के किदवईपुरी स्थित होटल रेड वेलवेट (समर्पण) में सोमवार को भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।मौके पर आईएमए के राष्ट्रीय संयोजक सहजानंद सिंह, पद्म श्री डाक्टर शांति राय, पूर्व डीजीपी अभयानंद, डाक्टर पूनम चौधरी, अजय नारायण शर्मा, निवेदिता निर्विकार,रीचा सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया के द्वारा आज दो सालो की यात्रा मे उन्होंने कैसे समाज के लिए उत्थान का काम किया महिलाओं के रोजगार से लेकर बच्चों की शिक्षा से लेकर अपने समाज के जरुरतमंद तब के के लोगों का उनका समाज दो वर्षों से भइया करा रहा है उनकी कोशिश रोजगार एक प्रयास गांव गांव में जाकर महिलाओं के बीच कर रही है मुकेश गर्ल ट्रेनिंग सेंटर के बारे में भी उन्होंने बताया वही उन्होंने कहा कि विहार महिला समाज बिहार के पटना से चलकर आज देश के 26 यारों में अपनी शाखाएं खोल चुका है और करीब 10000 सदस्य जोड़े गए हैं।

मौके पर विधु रानी ने भूमिहार महिला समाज किस शहर में क्या काम कर रहा है , उसके बारे में और विजन के बारे में बताया गया।इस दौरान एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी लॉन्च की गई, जिसमें अब तक महिला समाज ने क्या काम किया उसको दिखाया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भावना भूषण ने दिया।इस अवसर पर झारखंड विंग से अन्नू , सुधा, उषा , मुंबई से अमृता, प्रेमलता , दिल्ली से रुचि , संगीता, गुजरात से , रीना ,रोजी और फाउंडर कमिटी मेंबर्स कल्पना कुमारी, सोनाली, पूजा, दिव्या,भावना भारद्वाज, रुक्मिणी, अणु सिन्हा आदि मौजूद थे।

Next Post

पटना : PFI आतंकी मामले में पूछताछ जारी

Mon Jul 25 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बड़ी खबर राजधानी पटना से है. जहां फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है । एनआईए की टीम पटना के एससी एसटी थाना में पहुंची जहां पर पटना एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की टीम दोनों अभियुक्तों से पूछताछ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें