विपक्ष के लोग बहुत ही अज्ञानी हैं-सम्राट चौधरी

सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के लोग बहुत ही अज्ञानी हैं, नीतीश सरकार को यह लोग लिखते थे तेजस्वी सरकार. यह लोग चाहते हैं की गुंडागर्दी से सरकार बदल दे मगर यह बदलने वाला नहीं है. यह बिहार की जनता तय करेगी की कौन रहेगा . लालू जी आप कितना भी कहते रहिए बिहार की जनता जब कहेगी तभी बिहार में सरकार बदलती है . आपको भी लगभग 5 बार एनडीए ने हराया है और आपकी पत्नी को भी हराया और आपका बेटा तेजस्वी को भी तीन बार हरा चुका है . बिहार के लोकतंत्र में ताकत है . बिहार में 65% आरक्षण नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विधान मंडल के द्वारा सब सम्मति से पारित किया गया .इसमें किसी का विरोध नहीं है . सब पार्टी इसके साथ खड़ी है, तो राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ अपना राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है . नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब प्रस्ताव आया नीतीश सरकार ने जब प्रस्ताव लाया सब ने समर्थन किया है .

Next Post

यौन शोषण मामले में आरोपी मुखिया गिरफ़्तार

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बोधगया :आवास योजना का लाभ देने का झांसा देकर मुखिया ने महिला के साथ यौन शोषण के मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपित मुखिया को टंकूपा से गिरफ़्तार कर थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है.पूरा मामला बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update