गया से मनोज की रिपोर्ट ,
गया में एटीएम से रुपए की निकासी करने के दौरान लोगों को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से अवैध रूप से रुपए निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य को रामपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी की पहचान गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारक चक मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है मामले में डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि पकड़े गए सूरज कुमार ने अपने स्वीकृति बयान में बताया है कि इन लोगों की एक संगठित गिरोह है जिसके सदस्य गया जिला के खिजरसराय एवं फतेहपुर का रहने वाला है उन्होंने बताया कि अपराधी सूरज कुमार के पास से दो एसबीआई बैंक का एटीएम एक सेंट्रल बैंक और एक पीएनबी बैंक का एटीएम एक एप्पल का मोबाइल एक नोकिया का मोबाइल सहित पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है . उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग एटीएम के आसपास घूमते रहते हैं और जैसे ही कोई बुजुर्ग असहाय या महिलाएं अंदर जाकर एटीएम में कार्ड डालते हैं तो कार्ड चिपक जाता है और वह अपने आप को बैंक कर्मी बता कर लोगों को गुमराह कर एटीएम का पिन नंबर पता कर कार्ड बदल लेते और व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे की निकासी कर लेते हैं.