
बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े एक लाख की लूट हो गई। भारत फाइनेंस का कर्मचारी जितेंद्र कुमार पैसा वसूली कर शाखा लौट रहा था अचानक घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दिया। और रुपए लूट लिए। लूट की सूचना के बाद पटखौली थाना की पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं एसपी के आदेश पर तकनीकी सहायता के मदद से गिरोह के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।