बाढ़ में फिरौती के लिए अपहरण मामले में एक गिरफ्तार

One arrested in case of kidnapping for ransom in floods

बाढ़ के बेलछी थाना अंतर्गत गांव से 16 वर्षीय सोनू कुमार को अपहरण कर लिया और उनके मोबाइल से गया 4 लाख फिरौती की मांग की गई। मामले की जानकारी पर एएसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। और टेक्निकल अनुसंधान करते हुए 12 घंटे के अंदर सोनू को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसकी बरामदगी अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव से हुई। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर एक अभियुक्त विरंची कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया A.S.Pभारत सोनी ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। और छापेमारी तेज कर दी गई है। बाकी अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

BREAKING NEWS : कृषि कार्य के लिए लगाए गए 25 केवी का ट्रांसफार्मर हुआ चोरी

Wed Jan 17 , 2024
25 KV transformer installed for agricultural work stolen

आपकी पसंदीदा ख़बरें