गया : टीपीसी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया जिले के बांके बाजार की पुलिस ने टीपीसी संगठन के तरुण जी के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भौराज गांव से बजेश पासवान उर्फ तरुण पिता रामवृक्ष पासवान को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने दिया है. उन्होंने बताया कि गत 21 जून 22 को बांके बाजार थाना क्षेत्र के जोंधी गांव के रहने वाले मिथिलेश चौधरी पिता बसंत चौधरी ने बांके बाजार थाने में मोबाइल फोन पर रंगदारी मांगे जाने का शिकायत किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इमामगंज थाना क्षेत्र के हरनकेल गांव के रहने वाले बाढो पासवान को लेवी का रकम वसूलने के क्रम में बांके धाम से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर बांके बाजार थाने में कांड संख्या 138/22 दर्ज है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौराज गांव में छापेमारी कर ब्रिजेश पासवान उर्फ तरुण पिता रामवृक्ष पासवान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बृजेश के पास से मोबाइल व सिम कार्ड भी जप्त किया गया है। जबकि जिस नंबर से लेवी की मांग की गई थी उन्होंने बताया कि बृजेश के द्वारा मोबाइल नंबर 900 643 0826 से फोन कर मिथिलेश चौधरी से रंगदारी की मांग किया गया था इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पूर्व मे वह टीपीसी संगठन से जुड़ा हुआ था वर्तमान में बढ़ो पासवान के साथ मिलकर लेवी वसूलने का काम शुरू किया दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों के द्वारा फोन कर लोगों से रंगदारी की मांग की जाती थी छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष बांके बाजार कुमार सौरभ थानाध्यक्ष प्रतापपुर पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि शामिल थे।

Next Post

पटना : पहली बारिश में विधानसभा जलमग्न

Wed Jun 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हर बार पटना नगर निगम दावे करता है कि पटना जल मुक्त रहेगा इस बार मानसून की पहली बारिश में बिहार विधानसभा के अंदर की तस्वीर देखने से साफ होता है कि पटना नगर निगम कितनी मुस्तैद और तैयार थी ,इस मानसून की बारिश […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update