
एक तरफ देश की तरक्की देश को जोड़ने एकता के लिए बैठक हो रही और दूसरी तरफ देश को तोड़ने नफ़रत फैलाने वालों की बैठक हो रही है.ओवैसी और BJP की सोच एक जैसी है. बेहतर है ओवैसी साहब इधर उधर भटकने की बजाय हैदराबाद में बिरयानी खाएं.रामविलास पासवान के परिवार को देखकर दुख होता है. BJP ने अपने एजेंडे के तहत उनके परिवार को बिखेर कर रख दिया.