
JAAP के सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुए बारसोई में पुलिस द्वारा किए गए फायरिंग में 2 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पप्पू यादव ने कहा कि वहां के पदाधिकारी जनरल डायर की तरह व्यवहार कर रहे हैं . लोगों के सीने और सिर में गोली मारी गई है. जबकि नियम है कि अगर भीड़ अनियंत्रित हो जाए तो उस पर आंसू गैस , पानी की बौछार या कमर से नीचे गोली चलानी होती है. लेकिन आपने सीधे सीने में गोली मारी है. उन्होंने कहा कि जिसने गोली चलाई और जिसने आदेश दिया उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. परिजनों को ₹20 लाख मुआवजा और एक व्यक्ति को परिवार में नौकरी मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है .