नमाज़ कब्रिस्तान में हो-नीरज कुमार बबलू

नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सड़क चलने के लिए होता है न की नमाज पढ़ने के लिए .नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है. लोग मैदान में करते हैं.अगर कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है. जगह घेर कर रखे हुए हैं. वहां जाकर पढ़िए. सड़क पर नमाज नहीं होगा. सड़क छेकने के लिए नहीं है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है. लोग मैदान में करते हैं. अपनी-अपनी जगहों पर करते हैं. सड़कों पर नहीं होता है. एनडीए की सुशासन की सरकार है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि, ‘रोड पर चलने वाले टैक्स देते हैं. नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है. कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है. जगह घेर कर रखे हुए हैं. वहां जाकर पढ़िए.’ उन्होंने कहा कि, ‘सड़क पर नमाज नहीं होगा. सड़क छेकने के लिए नहीं है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है. लोग मैदान में करते हैं. अपनी-अपनी जगहों पर करते हैं. सड़कों पर नहीं होता है. एनडीए की सुशासन की सरकार है. सड़कों को कोई न छेके इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.’बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि, ‘ज्यादातर हिंदू समाज नवरात्रि में नॉनवेज नहीं खाते हैं. बैन हो जाए तो दिक्कत क्या है? पूजा-पाठ में नॉनवेज नहीं खाना चाहिए. बंद रहे तो दिक्कत नहीं है.’

Next Post

राहगीरों से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पूर्णिया :राहगीरों से लूटपाट करनेवाला चार अभियुक्त गिरफ्तार. बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मार्च को रात्रि में कलभर्ट पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा एक टोटो चालक से भाड़े पर तय कर रास्ते में टोटो चालक का मोबाईल,पैसा तथा टोटो लूट […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update