
पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का बयान आजकल जाती पूछकर क्राइम किया जा रहा है.पासवान जाति नीतीश जी के विरोध में है इसलिए पासवान जाती को टार्गेट करके हत्या कराई जा रही है.पासवान जाति के लोगो की लगातार हत्या करवाई जा रही है.नीतीश कुमार अब कमजोर हो गये है अब उनकी नहीं चल रही है.ताड़ी पर प्रतिबंध लगाकर पासवान जाति को परेशान किया जा रहा है.पुलिस बिहार में ताड़ी बिकवा रही है.माँझी के एंडीए में आने का किया स्वागत.जिस तरह उगते सूरज को सभी प्रमाण करते है इसलिए सभी लोग एंडीए में आना चाहते है.