अब स्कूली छात्रों की होगी ऑनलाइन हाजिरी,16 जुलाई से जिले के सभी स्कूल जुड़ जाएंगे इस ऐप से

Now school students will have online attendance

अब राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज होगी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बनाया मोबाइल एप्प इसकी शुरुआत पटना से होगी, इस मोबाइल ऐप के जरिए स्कूल के प्राचार्य शिक्षक और विद्यार्थी अलग-अलग मॉड्यूल के तहत जुड़ेंगेl स्कूल परिसर में यह ऐप पूरी तरह से काम करेगा मोबाइल ऐप यू डायस से जुड़ेंगे तमाम स्कूल पहले शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लगेगी हाजरी बनाने में अब फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा स्कूलों में 75 फीसदी हाजरी नहीं मांगनी होगी ,शिक्षक छात्र की हाजिरी की ऑनलाइन निगरानी होगी l बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की नजर तमाम बिंदु पर थी , इस ऐप के काम करने के बाद कई तरह की समस्या और फर्जीवाड़ा को रोका जाएगा वहीं शिक्षा विभाग में पारदर्शिता भी रहेगी यह प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी हो जाएगी और वही 16 जुलाई से जिले के सभी स्कूल में शिक्षक ऑनलाइन हाजरी बना पाएंगे, बाद में फिर बच्चों की भी हाजिरी होगी l

Next Post

केके पाठक और शिक्षा मंत्री के विवाद को गहराता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना पड़ा हस्तक्षेप

Fri Jul 7 , 2023
Seeing the deepening of the dispute between KK Pathak and the Education Minister, Chief Minister Nitish Kumar had to intervene

आपकी पसंदीदा ख़बरें