अब अगर आप ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं तो भारी-भरकम जुर्माना के लिए रहिए तैयार

Now if you break the traffic rules then be prepared for heavy fines.

अब आप सड़कों पर चल रहे हैं तो हो जाइए सावधान सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ पटना ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है अगर आप सीट बेल्ट हेलमेट बिना इंश्योरेंस या पोलूशन या रजिस्ट्रेशन फेल गाड़ी चला रहे हैं तो अपने जेब में भारी-भरकम रकम तैयार रखें 5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है फिलहाल पटना में स्मार्ट कैमरा लगने के बाद लगातार कैमरे की नजर से लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है अगर हम बात करें तो एक दिन में 1734 वाहनों का चालान कटा है जिसमें लगभग 26 लाख 61हजार500 जुर्माना लगाया है अधिकारियों की बात करें तो इस स्मार्ट सिटी से हो रहा E चालान का पेमेंट पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में शुरू हो गया है अगर आपको इससे संबंधित अधिक अधिक जानकारी चाहिए तो आप 6204 319 799 पर संपर्क कर सकते हैं इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ,ट्रैफिक नियमावली को और बेहतर करने के लिए ट्रैफिक एसपी पूरी तरह से कड़ाई से पालन करने का जिम्मा उठाया है जेबरा क्रॉसिंग हो लाल बत्ती हो या स्कूल के पास अगर आप जाम लगाते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा l

Next Post

बांस घाट में मोटरसाइकिल वाहन का किया गया दाह संस्कार

Fri Jul 21 , 2023
Motorcycle vehicle cremated in Bans Ghat

आपकी पसंदीदा ख़बरें