पटना : अब बिहार में आन्दोलन करेगें किसान नेता राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत की प्रेस वार्ता lभारत सरकार की पॉलिसी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है lसबसे पहले बिहार की मंडिया बंद हुई है lकेंद्र सरकार मंडी सिस्टम बन्द करना चाहती है lसरकार जानबूझकर एमसपी लागू नही कर रही है lआने वाले दिनों में सरकार से लड़ाई एमएसपी गारंटी कानून को लेकर होगी lआने वाले दिनों में बड़े आंदोलन होंगे lकोई भी किसान हो हालात खराब है lअग्निपथ योजना से भी नौजवानों के हालात खराब होंगे l

राजनीतिक व्यक्ति कभी रिटायर नही होते lनौजवानों की भी लड़ाई लड़ेंगे l फसल,रोजगार, फसलों के भाव सबको लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी lमुख्यमंत्री नीतीश से भी करेंगे मुलाकात lएफसीआई अडानी को गिरवी रख दी गई है lबढ़ती जीएसटी पर राकेश टिकैत ने कहा महँगाई बढ़ेगी lजिस दिन किसान हड़ताल कर देंगे उस दिन सरकार सुनेगी lकिसानों को सम्मान नही मिलेगा तो पैदावार घटेगी lआंदोलन तेज होगी lकिसान संयुक्त मोर्चा से किसानों को जोड़ा जाएगा और आंदोलन तेज होगा l

Next Post

गोपालगंज : आयकर अधिकारी शराब के साथ गिरफ्तार

Mon Jul 18 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गोपालगंज में उत्पाद विभाग के टीम ने इनकम टैक्स विभाग के सहायक आयकर आयुक्त को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वही इस अधिकारी के साथ ही उसके ड्राइवर को भी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। यह करवाई उत्पाद विभाग […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें