
मुजफ्फरपुर :टॉप -10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार । इनके पास से देशी पिस्टल के साथ मोबाइल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रामप्रवेश महतो है। कहा जा रहा रामप्रवेश महतो का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। यह हाईवे पर लुट पाट और अपराधियों के बीच हथियार की सप्लाई किया करता है। पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद गिरफ्तारी की गई। इस गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को अहम सफलता मिलेगी ।लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ में कमी लाने को लेकर वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 15 सितंबर को टॉप-10 लिस्ट की सुची तैयार की गई। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस और डीआईइओ की टीम कार्य करने लगी। जिसमें दो ने पुलिस के खौफ से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वही पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।