कुख्यात अपराधी दिलीप मंडल गिरफ्तार

भागलपुर के सुल्तानगंज, बाथ व मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी 50 हजार के इनामी अपराधी दिलीप मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिलीप मंडल सुल्तानगंज के चर्चित हत्याकांड प्रॉपर्टी डीलर अमित झा के हत्यारे है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि 50 का इनामी अपराधी दिलीप मंडल को बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलीप मंडल ने 2022 में अमित झा की हत्या कर सुर्खियों में आया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अगस्त 2023 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया. अमित झा की हत्या में कोर्ट ने फरवरी 2024 में उसे दोषी करार दिया गया था .जिसके बाद वह फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस पहुंची और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया एसएसपी आनंद कुमार ने इसकी पुष्टि भी किया है.

एसपी ने बताया कि टॉप 10 की सूची में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में दो हत्या, दो डकैती, आर्म्स एक्ट के अलावा एक अन्य कांड के अभियुक्त दिलीप मंडल की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी डा के रामदास की निगरानी में एसटीएफ, एसओजी और बाथ थाना अध्यक्ष नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने दिलीप मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया.

Next Post

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे पर रंगदारी मांगने के आरोप में पीरबहोर थाना में केस हुआ दर्ज

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया गया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें