पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार एवं उसके तीन सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।पटना जिला के नौवतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला कुख्यात अपराधकर्मी एवं 02 लाख का ईनामी भरत कुमार के गिरोह के सदस्य एवं शूटर 1. अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार 2. दयानंद दूबे 3. आदर्श कुमार शर्मा 4. कृष्ण मुरारी कुमार जो पटना एवं भोजपुर जिला के कई इलाकों में रंगदारी माँगना एवं अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग करता था, को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 16.07.24 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम को सूचना मिली की पटना जिला का कुख्यात ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधकर्मी के द्वारा रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है।उक्त सूचना पर एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा भोजपुर जिला के नवादा थाना के अनाईट ठाकुरबारी क्षेत्र में छापामारी कर ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार के सहयोगी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी 1. दयानंद दुबे पे० विश्वनाथ दुबे सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना 2. आदर्श कुमार शर्मा पे० नीरज शर्मा सा० निसरपुरा थाना विक्रम जिला पटना 3. अनीश कुमार उर्फ अमन कुमार पे० सुनील कुमार सा० बरखुदार चक थाना पिपलावा नौबतपुर जिला पटना एवं 4. कृष्ण मुरारी कुमार पे० सुनील सिंह सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।