पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात अपराधी अनिश तीन सहयोगी के साथ गिरफ्तार

पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार एवं उसके तीन सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।पटना जिला के नौवतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला कुख्यात अपराधकर्मी एवं 02 लाख का ईनामी भरत कुमार के गिरोह के सदस्य एवं शूटर 1. अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार 2. दयानंद दूबे 3. आदर्श कुमार शर्मा 4. कृष्ण मुरारी कुमार जो पटना एवं भोजपुर जिला के कई इलाकों में रंगदारी माँगना एवं अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग करता था, को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 16.07.24 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम को सूचना मिली की पटना जिला का कुख्यात ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधकर्मी के द्वारा रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है।उक्त सूचना पर एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा भोजपुर जिला के नवादा थाना के अनाईट ठाकुरबारी क्षेत्र में छापामारी कर ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार के सहयोगी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी 1. दयानंद दुबे पे० विश्वनाथ दुबे सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना 2. आदर्श कुमार शर्मा पे० नीरज शर्मा सा० निसरपुरा थाना विक्रम जिला पटना 3. अनीश कुमार उर्फ अमन कुमार पे० सुनील कुमार सा० बरखुदार चक थाना पिपलावा नौबतपुर जिला पटना एवं 4. कृष्ण मुरारी कुमार पे० सुनील सिंह सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

Next Post

सारण : तिहरे हत्याकांड के आरोपी 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email सारण जिला अंतर्गत आपसी विवाद में घटित तिहरे हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से होगी अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई।

आपकी पसंदीदा ख़बरें