भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह इन दिनों नालंदा जिले में बिहार बदलो यात्रा पर हैं।तभी तो लगातार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में घूम घूम कर जनसभा और जनसंवाद कर रहे हैं। रविवार को भी मंत्री श्रवण कुमार के विधानसभा क्षेत्र नूरसराय के कई गांव में जनसभा एवं जनसंवाद किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ नाम का महागठबंधन रह गया है। इसका उदाहरण पूर्णिया के रंगभूमि में आयोजित महागठबंधन की रैली के दौरान दिखा।
जहां मंच से नीतीश कुमार कह रहे थे कि हम लोग सात पार्टी एक साथ आ गए हैं और उसी रैली के दौरान मंच के सामने से आरजेडी के युवा कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहने का काम किया। मैंने पूर्व में भी कहा था कोई भी गठबंधन सफल तभी होता है जब उनमें समर्पण एकता की भावना होती है। पूर्णिया में महागठबंधन की रैली के दौरान किसी भी पार्टी के नेता ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के बारे में चर्चा नही की। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जीतन राम मांझी को भी नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो कहते है उस पर अमल नहीं करते हैं। अगर जीतन राम मांझी इसके बावजूद नीतीश कुमार पर भरोसा करगे तो निश्चित तौर पर डूबेंगे।
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7