
RJD नेता का बड़ा बयान सीट शेयरिंग मे कोई विलम्ब नहीं . अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. सबकुछ तय समय पर होगा .16 सीटों पर JDU के दावे पर RJD का बड़ा बयान. JDU के पास 16 सांसद हैं तो RJD के पास सबसे ज्यादा विधायक है. दावे सबके अलग अलग हो सकते हैं लेकिन फैसला आम सहमति से होगा .RJD 40 सीटों पर तैयारी कर रही. जहाँ हम चुनाव नहीं लड़ेंगे वहां सहयोगियों को मदद करेंगें. ताकी 40 सीटों पर हमारी जीत हो .