
ऊर्जा मन्त्री बिंजेंद्र यादव ने सीट फ़ार्मूले को लेकर कहा की सीटिंग सीट पर किसी से कोई समझौता नहीं होगा .गठबंधन जब होता है तो सभी दल से बात कर होता है.हमारी 16 सीट है और बाक़ी और सीट भी तो है.इसलिए हम लोग का राजद से गठबंधन हुआ है. कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन राजद से पहले से है .इसलिए गठबंधन में सभी को त्याग करने की ज़रूरत है.गठबंधन इसलिए बनता है की सभी बैठ मिलकर चलें .इसलिए अब सीट बँटवारे में जेडीयू की सीटिंग सीट छोड़कर ही बात होगी. JDU सीटिंग सीट कभी नही छोड़ेगी .