
छपरा में आज दो लोगों को गोली मारने की घटना पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी को बताना चाहिए अब गोलियां कौन चला रहा है .मंत्रिमंडल के बिस्तर पर रोहिणी आचार्य ने कहा सच्चाई सामने आ गया विपक्ष यही कहता था सच्चाई सब सामने आ गया है जनता डिसाइड करेगी जनता से कितना वादा किए थे झूठे वादा किए थे .तेजस्वी यादव के उसे बयान पर की झुनझुना थमा दिया है बिहार को इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि सही बोले हैं बिहार की जनता भी बोल रही है कि बिहार को मंत्रिमंडल में झुनझुना थमा दिया गया है /झांसा देकर गए थे फिर से झांसा देने आयेगें .नीतीश कुमार को फिर से आने के सवाल पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि हम क्यों बुलाएंगे. हम लोग तो उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. चाचा जी से जी से पूछिए कि हमलोगों कब आशीर्वाद देने कब आ रहे है . हम लोग तो बाल बच्चे हैं कब आशीर्वाद देने आएंगे .चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर रोहिणी आचार्य ने कहा तबीयत खराब होगा उनका आराम करने दीजिए .सिंगापुर जा रहे हैं बच्चों लोग से मिलने फिर 10 दिन के बाद सारण के जनता कार्यकर्ता से धन्यवाद करने उनके बीच में रहकर और उनकी बेटी उनके बीच में रहकर के काम करेंगे 15 दिन के बाद जरुर आएंगे और बिहार के हित में काम करेगे .