
इण्डिया गठबंधन की बैठक से पहले मंत्री जमा खां का बड़ा बयान सामने आया है की उम्मीद है बैठक में फैसला होगा.नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन चुनाव में जाए ये हमारी देश के लोगो की इक्षा है. नीतीश कुमार एकलौते नेता हैं जिनके नेतृत्व पर लोगो को भरोसा है. नितीश कुमार के डर के कारण उत्तरप्रदेश में हमारी रैली कैंसिल कराइ गई . लेकिन उत्तरप्रदेश में रैली होगी और जैनसलाव उमडेगा हमारी रैली में नरेन्द्र मोदी से पांच गुना ज्यादा भीड़ जुटेगी ये हमारा दावा है.