नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ-निशांत कुमार

बिहार की राजनीति में जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आज पटना में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले से भी ज्यादा सक्रिय हैं। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई तनाव या उलझन नहीं है। निशांत ने साफ कर दिया कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे।पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री न केवल सक्रिय हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी पहले की तुलना में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

निशांत ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव के बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 2010 की तरह एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएं। निशांत के इस बयान को भाजपा नेताओं अमित शाह और सम्राट चौधरी के पूर्व में दिए गए बयानों का समर्थन भी मिला है।हालांकि, जब निशांत कुमार से पूछा गया कि क्या वे खुद राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Next Post

दवा आपूर्ति में देश का सिरमौर बना बिहार, 20 वर्ष में 10 गुणा बढ़ी आपूर्ति

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं 2005 के पहले बदहाली के लिए मुख्य रूप से जानी जाती थी। किसी अस्पताल में पशु बंधे होने के, तो किसी अस्पताल की बेड पर कुत्ते सोए होने की तस्वीरें वायरल होती थी। परंतु अब सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं ने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update