नीतीश कुमार ने चौथी बार विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल किये

Nitish Kumar files nomination for Legislative Council for fourth time

बिहार विधान परिषद के कुल 11 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद गतिविधियां तेज हो गई हैं.संख्या बल के हिसाब से जेडीयू को दो सीटें मिलने का अनुमान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है.वहीं, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज  अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है. वह लगातार चौथी बार विधान परिषद के सदस्य चुने जायेंगे. विधान परिषद के इस द्विवार्षिक चुनाव में जेडीयू को दो सीटें मिलेंगी. पहली सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्मीदवार होंगे. वहीं दूसरी सीट से मौजूदा सदस्य खालिद अनवर ने भी पर्चा भर दिया है.नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं.

बिहार विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल छह मई 2024 को समाप्त हो रहा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खालिद अनवर, प्रेमचंद्र मिश्रा, मंगल पांडेय, विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी, उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, रामईश्वर महतो, संजय पासवान, सैयद शाहनवाज हुसैन, संजय कुमार झा और मंत्री संतोष कुमार सुमन के नाम शामिल हैं. इनमें संजय कुमार झा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं.

Next Post

14 हजार रिश्वत लेते एसआई अरुण कुमार पासवान गिरफ्तार

Wed Mar 6 , 2024
SI Arun Kumar Paswan arrested for taking Rs 14,000 bribe

आपकी पसंदीदा ख़बरें