लौंडा नाच को जिवंत करते दिखे निरहुआ

बिहार की लुप्त होती लोक कला ‘लौंडा नाच’ पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म ‘नाच बैजू नाच’ 23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ लौंडा नाच करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर निर्माता – निर्देशक – लेखक लाल विजय शाहदेव ने किया है. लाल विजय शाहदेव लगातार सामाजिक मुद्दों और सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्मों के निर्माण में लगे हुए हैं.उन्हीं में से एक फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ है.दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं.

स्वयं लाल विजय शाहदेव ने फिल्म को लेकर कहा कि इस फ़िल्म से दर्शक अपने परिवार के साथ फिर से भोजपुरी फ़िल्म से जुड़ेंगे. इस फ़िल्म में भोजपुरी लोक गीतों का भरपूर उपयोग किया गया है. जिसका संगीत दिया है चंदन तिवारी और दीपक श्रेष्ठ ने. इस फिल्म की पटकथा भी शानदार है. हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर दिल्ली में रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों का अपार समर्थन मिल रहा है.इस अवसर पर भोजपुरी फ़िल्मों के दिग्गज कलाकार रवि किसन और मनोज तिवारी मौजूद थे, जिन्होंने फ़िल्म की बहुत तारीफ़ की.

इस फ़िल्म में कई सारे दिग्गज कलाकारों ने अपने किरदार को जीवंत बना दिया है, जिसमें मुख्य रूप से ख़ुशबू शर्मा, प्रगति चौरसिया, दधि पांडेय, नीतू पांडेय, रवि झाँकल, कीयारा कंठेवाल, नीलम पांडेय, उल्हास कुदवा, फूल सिंह, विनोद आनंद, ललित कुमार हैं.अभी लाल विजय अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है जो अवधि/हिंदी में बन रही है. “नदिया के पार” के बाद दर्शक दूसरी बार इस भाषा में इस फ़िल्म को देख पाएँगे. इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं.

Next Post

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन

Wed Sep 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस 58 साल की उम्र में ली है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें